Radish helps to cleanse liver and stomach, thus detoxifying it. Black radish and its leaves have been used for the longest time to treat jaundice because it can get rid of excess bilirubin. So it also helps to purify our blood. There are lot of other health benefits of eating radish to keep you liver and stomach healthy. Watch the video to know more.
मूली पेट के कई रोगों और लिवर के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसलिए आयुर्वेद में मूली को पेट और लिवर के लिए सबसे अच्छा 'नैचरल प्योरिफायर' माना गया है। आज के समय में आधे से ज्यादा लोग पेट की किसी ना किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे लोग अगर रोज मूली का सेवन करें, तो उनका पेट हमेशा ठीक रहेगा। मूली में एंथोस्यानिंस होता है जो हमें कई बीमारियों से दूर रखता है। मूली खाने से हमारा इम्यूनिटी लेवल भी बढ़ता है। मूली के फायदों पर डालें एक नजर...